एनपीआरसी समन्वयक चयन, नवीनीकरण में अनियमितता
महराजगंज: एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एनपीआरसी समन्वयक चयन, नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।मंत्री, प्रदेश संगठन मंत्री विजेंद्र कुमार कन्नौजिया ने कहा कि पूर्व में चयनित समन्वयक के प्रभाव में शासनादेश के विपरित चयन प्रक्रिया में अपात्रों का चयन करा लिया गया था तथा अब तक एकल खाते का संचालन करके भी सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। इसकी शिकायत की गई थी। इस अनियमितता को लेकर 16 फरवरी 2015 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने अनशन पर बैठना पड़ा था। जिसके संबंध में बीएसए द्वारा एक सप्ताह के भीतर एकल संचालित खातों पर रोक लगाये जाने एवं शासनादेशानुसार चयन प्रक्रिया संपन्न कराने का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वाया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तो पिछले 7 मार्च को बीएसए के साथ विभिन्न उच्चाधिकारियों को भी पत्र प्रेषित किया गया। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा चयन, प्रस्ताव सूची विभिन्न विभिन्न प्रयासों के बावजूद कार्यालय में जमा तो किया गया, परंतु प्रभावशालियों के प्रभाव में आकर पुन: शासनादेश के विपरीत अपात्रों की सूची बनाकर प्रेषित कर दिया गया, जिससे प्राथमिक के अध्यापकों को भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का अध्यापक दिखाते हुए एवं अपात्र के श्रेणी वाले को भी पात्रता दर्शाते हुए प्रेषित कर दिया गया। ऐसी स्थिति मं सही एवं पात्र अध्यापकों का चयन शासनादेशानुसार होना परिलक्षित नहीं हो रहा है। पटल सहायक की मंशा भी साफ नजर नहीं आ रही है। शुरू से ही ये विभिन्न बहाना बनाकर टालते जा रहे हैं एवं खातों में धनराशि प्रेषित कर शासनादेश के विपरित एकल संचालित कराकर निकासी कराते चले आ रहे थे। इन सभी ¨बदुओं की जांच कर कार्रवाई की जाय