भदोही : डीएम ने परोसा भोजन, प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा अतिकुपोषित बच्चों को गर्म पकवान योजना (हाट कुक्ड योजना) का शुभारंभ किया
भदोही : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने गुरुवार को अपने गोद लिए गांव सर्रोईं स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा अतिकुपोषित बच्चों को गर्म पकवान योजना (हाट कुक्ड योजना) का शुभारंभ किया। कहा कि गर्भवती महिलाओं व अति कुपोषित बच्चों के देख रेख में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
डीएम श्री ¨बदु ने बताया कि शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्म व पौष्टिक भोजन के साथ-साथ फल भी वितरण करने की योजना है। इसके अलावा अति कुपोषित बच्चों को भी अब पका पकाया गर्म खाना दिया जाएगा। बताया कि जनपद के चार गांवों में इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया गया है। बताया कि उनके गोद लिए गांव अछवर, सर्रोईं के अलावा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद लिए दो गांव शामिल हैं। कहा कि ट्रायल सफल रहा तो इसे अन्य गांवों में भी शुरू किया जाएगा। इससे पहले डीएम ने फीता काटकर योजना का शुभारंभ किया।
इस दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं को अपने हाथ से पकवान परोस कर योजना का शुभारंभ किया। लगे हाथ कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की प्रगति चार्ट का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशाराम यादव, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. आरए सरोज, सीडीपीओ यामिनी रंजन, ग्रामप्रधान उर्मिला देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
📌 भदोही : डीएम ने परोसा भोजन, प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा अतिकुपोषित बच्चों को गर्म पकवान योजना (हाट कुक्ड योजना) का शुभारंभ किया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_529.html