लखनऊ : जिलाधिकारी ने माल में स्कूल भवन ढहने की जांच का दिया आदेश, एक निलम्बित, जर्जर भवनों की सूची तैयार करने के निर्देश
लखनऊ (एसएनबी)। जिलाधिकारी राजशेखर ने जनपद के जर्जर विद्यालयों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का सव्रे कर पांच मई तक सूची मांगी है। इसके बाद इनकी मरम्मत कराने का काम किया जाएगा। ज्ञात हो कि माल इलाके में सोमवार को स्कूल की छत गिर गयी थी। जिलाधिकारी राजशेखर ने स्कूल की छत गिरने की जांच का आदेश दिया है।
उपजिलाधिकारी मलिहाबाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और ग्रामीण अभियंतण्रसेवा के अधिशासी अभियंता को जांच करने का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी ने छत ढहने के मामले की रिपोर्ट 27 अप्रैल तक मांगी है। जांच के दौरान भवनों की फोटोग्राफ भी कराया जाएगा। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीणमणि ने माल में स्कूल की छत ढहने पर शिक्षक अहिबरन सिंह को निलम्बित किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के भवन के निर्माण का जिम्मा उनको दिया गया था।