महराजगंज: विकास क्षेत्र सदर के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने स्कूल चलों अभियान के तहत निकाली रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी है घर की, शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का करो जतन, पढ़ेगा इंडियां आगे बढ़ेगा इंडिया, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जाएंगे, पढ़ना लिखना है जरूरी, चाहे जो हो मजबूरी आदि स्कूल चलो अभियान से संबंधित नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।
ब्लाक संसाधन केंद्र सदर से रैली का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख सदर किरन गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष रीता भारती ने कबूतर उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। रैली यहां से नगर तिराहा होते हुए मुख्यालय तक पहुंचकर लोगों को शतप्रतिशत नामांकन के लिए जागरूक किया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख किरन गुप्ता ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं, इनके लिए स्कूल जाना अति आवश्यक है।
नगर पालिका अध्यक्ष रीता भारती ने बच्चों को अधिक से अधिक नामांकित कराने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने पर बल दिया।
रैली में विकास क्षेत्र के बच्चों को रवाना करने में जिला पंचायत सदस्य
अजय कुमार उर्फ लल्ला एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रजीत भारती,
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद, सह समन्वयक रेयाज अहमद खान, संजय कुमार
मिश्र, बैजनाथ ¨सह ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।
इस दौरान अमर नाथ तिवारी, नर्वदा चंद, सुधाकर राय, राकेश ¨सह, अखिलेश पाठक, अमरेंद्र ¨सह, आशीष ¨सह, पंकज मौर्य, आलोक राजन, दीपक ¨सह, रमाकांती त्रिपाठी, मौसम, साधना, सरिता, पारोमिता, वंदना, रेनू, हरेराम, गौतम, अनुराधा, सुनील, गणेश, मुकेश, पवन, सतीश विश्वकर्मा, विश्वानंद, समरपाल, रीना, मनोज कुमार, राजेश शर्मा, रीता ¨सह, मनोरमा पांडेय, राजेंद्र वर्मा, नेहा शर्मा, निरूपमा ¨सह, ज्ञांती, बाबू अली, सीमा शर्मा, पूनम, कौसरजहां, सुचेता मिश्र, दीप्ति, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। -------------------------------------------------------------------बच्चे लगाते रहे नारा, आराम फरमाती रहीं शिक्षिकाएं
महराजगंज: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चे सड़कों पर रैली निकाल कर लोगों को स्कूल जाने के लिए जागरूक कर रहे थें, वहीं करीब दर्जन भर शिक्षिकाएं बच्चों को छोड़कर धूप की डर से आधे रास्ते से ही वापस लौट आयीं। और कक्ष में बैठकर आराम फरमाती रहीं। रैली में से धीरे धीरे शिक्षिकाओं के आधे रास्ते ही चुपके से निकलने की बात आम होने पर अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने एतराज जताना शुरू कर दिया। लेकिन अधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा कि रैली को बीच में ही छोड़कर चले जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया जायेगा। कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है।