स्कूलों में नहीं हो रही पढ़ाई, अफसर खामोश : बच्चों को नहीं मिल रहा नये सत्र का लाभ शासन के निर्देशों का किया जा रहा उल्लंघन
शहर की स्टेशनरी की दुकानों पर यूपी बोर्ड व सीबीएसई के बच्चों के अभिभावकों की भीड़ उमड़ रही है। सीबीएसई व यूपी बोर्ड के सिलेबस में बगैर मान्यता की किताबें लगाई जा रही है, जिसमें 50 प्रतिशत तककमीशन होता है। मगर शिक्षा विभाग के अफसरों की ढिलाई की वजह से दुकानदार धड़ल्ले से बेच रहे हैं।
दुकानों पर चलाई जाए छापेमारी पिछले दिनों सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में एनसीईआरटी प्रकाशन की बुकों को चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिलेभर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए, तभी प्राइवेट प्रकाशनों की बुकों के चलने पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
📌 पीलीभीत : स्कूलों में नहीं हो रही पढ़ाई, अफसर खामोश : बच्चों को नहीं मिल रहा नये सत्र का लाभ शासन के निर्देशों का किया जा रहा उल्लंघन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_571.html