वेतन विसंगतियों के खिलाफ अंतरजनपदीय शिक्षक मुखर
सुलतानपुर : वेतन विसंगतियों के खिलाफ मंगलवार को अंतरजनपदीय शिक्षक मुखर हो गए हैं। तीन सूत्रीय मांगपत्र के निस्तारण के लिए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहाकि अंतरजनपदीय शिक्षक हक के लिए पिछले दो वर्षों से संघर्षरत हैं। परंतु अभी तक शिक्षकों के हित में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यदि शीघ्र मांगों पर विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को स्थानीय इकाई के शिक्षकों की बैठक हुई। एसोसिएशन के फैजाबाद मंडल प्रभारी रमेशचंद्र ने कहाकि लगभग 44000 शिक्षक/ शिक्षिकाओं का स्थानांतरण सन् 2012 एवं 2013 में उनके ऐच्छिक जिलों में किया गया था। ¨कतु बेसिक शिक्षा परिषद की नियमावली में विसंगति के कारण स्थानांतरित शिक्षकों की पूर्व जनपद में की गई समस्त सेवा अनुभव को विभाग द्वारा शून्य मान लिया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न विसंगतियां उत्पन्न हो जाती हैं। उन्होंने कहाकि स्थानांतरित शिक्षक सेवाकाल एवं शिक्षण अनुभव (7 से 10 वर्ष) में वरिष्ठ होने के बावजूद कम सेवाकाल एवं शिक्षण अनुभव (3 से 4 वर्ष) वाले कनिष्ठ शिक्षकों के अधीनस्थ कार्य करने के लिए विवश हैं। स्थानांतरित शिक्षक अधिक वेतनमान होने के बावजूद कम वेतनमान वाले कनिष्ठ शिक्षकों के अधीनस्थ कार्य करने के लिए विवश हैं। शिक्षण अनुभव एवं वेतन में वरिष्ठ होने के बावजूद स्थानांतरित शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अब संगठन आरपार की लड़ाई छेड़ने को बाध्य होगा। सभा के बाद मंडल प्रभारी रमेश चंद्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ.अंबिकेश प्रताप ¨सह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रविप्रकाश, राजेश कुमार, रमेश कुमार, प्रमोद पांडेय, सर्वेश ¨सह, खुर्शीद अहमद, विक्रम ¨सह, दिनेश कुमार, सुरेशचंद्र पाल, मुकेश, अर¨वद, प्रवीण, रवि, रामेश्वर पांडेय, हरिकेश ¨सह आदि मौजूद रहे।
इनसेट..: 26 को लखनऊ कूच करेंगे शिक्षक
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि यदि 25 अप्रैल तक शासन हमारी मांगे नहीं मानता है तो 26 अप्रैल को लखनऊ स्थित गांधी पार्क में जीपीओ हजरतगंज में विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। मीडिया प्रभारी मनोज दुबे ने कहाकि उक्त प्रदर्शन में प्रदेशभर के शिक्षक शामिल होंगे।