रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जागरूक
महराजगंज: मंगलवार को स्थानीय बीआरसी से स्कूल चलो रैली निकाली गयी। परतावल ़कस्बा होते हुए रैली बाजार तथा चौक होकर ब्लाक संसाधन केंद्र पर पहुंची। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल रहे। ब्लाक प्रमुख परतावल हरिशंकर वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य राज नारायण ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे स्लोगन लिखी तख्तिया हाथ में लेकर चल रहे थे। सब बच्चों का है यह कहना-शिक्षा का अधिकार है अपना,शिक्षा ऐसी पीढ़ी है -जिसपे चढ़ती सीढ़ी है, सर्व शिक्षा का है यह कहना -पढ़ लो भैया पढ़ लो बहना,कोई न छूटे अबकी बार-शिक्षा है सबका अधिकार,पापा सुनिए विनय हमारी-पढ़ने की है उम्र हमारी, पढ़ेंगे पढ़ाएंगे-उन्नत देश बनाएंगे जैसे मार्मिक नारा को बच्चे लगा कर लोगो का ध्यान अपनी ओर खीच रहे थे ताकि हर बच्चा स्कूल में प्रवेश ले। रैली के दौरान जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सुभाष यादव,खंड शिक्षा अधिकारी परतावल विजय आनंद , सह-समनवयक राम आशीष, नागेन्द्र ¨सह, नित्यानंद, जे डी अंसारी,दिनेश विश्वकर्मा, संकुल प्रभारी वसिउल्लाह खान,अशोक त्रिपाठी,ओपी कन्नौजिया, बृजेन्द्र पटेल, जयराम गुप्ता, अर्चना राय, सरोज राय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। रैली समापन के बाद बीआरसी परतावल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा कि छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षिकों की तैनाती हो चुकी है। अगर नामांकन नहीं बढ़ा तो शिक्षकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी,वीरेंद्र ¨सह, बासुदेव, लीलावती,आभा पाण्डेय, सरोज राय, अर्चना राय, उर्मिला देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।