मथुरा : अब प्रधानाध्यापक को जान का खतरा, मांगा तबादला
जागरण संवाददाता, मथुरा: खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष पर चौथ वसूली और उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले प्रधानाध्यापक ने अपनी जान का खतरा बताया है। डायट प्राचार्य को आपबीती सुनाते हुए उसने अपना तबादला कराने की गुहार की है।
मथुरा ब्लॉक के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) संतोष प्रताप ¨सह और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार पर प्राथमिक विद्यालय धनगांव प्रथम के प्रधानाध्यापक राजवीर ¨सह ने चौथ वसूली, उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखे थे। कोई सुनवाई न होने पर प्रधानाध्यापक ने पत्र लिख राज्यपाल से इच्छा-मृत्यु की अनुमति मांगी थी। बुधवार को राजवीर ¨सह डायट प्राचार्य मुकेश अग्रवाल से मिले और आपबीती सुनाई। बताया कि मानसिक उत्पीड़न झेलते-झेलते वे ब्लड प्रेशर और माइग्रेन के मरीज हो गए हैं। 38 हजार की चौथ वसूली की जा चुकी है। 20 हजार रुपए और मांगे जा रहे हैं। जान का खतरा भी बना हुआ है। बेसिक शिक्षाधिकारी को अवगत करा दिया गया है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अत: मेरा तबादला करा दिया जाए। डायट प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानाध्यापक तबादले की मांग को लेकर आए थे। इसके लिए बीएसए को निर्देशित किया गया है।
एफआइआर हो सकती है दर्ज
प्रधानाध्यापक राजवीर ¨सह ने एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपनी जान का खतरा होने और चौथ वसूली के आरोप का पत्र भेजा है। राजवीर ¨सह का कहना है कि उन्हें जान का खतरा है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यह पत्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है।