लखीमपुर खीरी : डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, अनुपस्थित प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापिका से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, अनुपस्थित सभी लोगों के वेतन रोकने के निर्देश
डेली न्यूज़ नेटवर्कलखीमपुर-खीरी। डीएम आकाशदीप ने बुधवार प्रात: विकास खण्ड बेहजम के प्राथमिक विद्यालय अमघट पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 97 बच्चों में से नौ बच्चें उपस्थित पाए गए तथा प्रधानाध्यापक राहुल बाजपेई और सहायक अध्यापिका विदुषी पंचोली मौके पर विद्यालय में अनुपास्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान इन दोनों का कोई भी अवकाश प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ। जिस पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए जिलाधिकारी आकाशदीप ने प्रधानाध्यापक राहुल बाजपेई और सहायक अध्यापिका विदुषी पंचोली का स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। वहीं विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय के दो कक्ष ताला लटका मिला जिसको मौके पर खुलवा कर देखे जाने पर श्यामपट पर 26 मार्च की दिनांक लिखी हुई मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा उपस्थित नौ बच्चों से डीएम ने मिड डे मील मिलने की जानकारी ली और मिड डे मील रजिस्टर, उपस्थित पंजिका आदि का अवलोकन किया। मौके पर मौजूद सहायक अध्यापिका अनीता सिंह जिलाधिकारी के द्वारा पूछे गए एक भी सवाल का जवाब ढ़ंग से नहीं दे पाई, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए। उन्होंने कहा शीघ्र ही फिर से विद्यालय के निरीक्षण हेतु आएंगे इसलिए सारी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द कर ली जाए तथा बच्चों पठन पाठन तथा सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए।