सिद्धार्थनगर : जन समुदाय को जागरूक करने के लिए 06-14 वर्ष के प्रत्येक बालक/बालिकाओं को शत-प्रतिशत नामांकन कराये जाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान की जिला स्तरीय रैली निकाली गई। लोनिवि के डाक बंगले से निकली रैली सदर तहसील परिसर में पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली में बेसिक शिक्षा परिषद समेत प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों की भी सक्रिय सहभागिता देखी गई।
लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले से बुधवार को निकली जनपदीय रैली को जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर बच्चों की रैली को तहसील नौगढ़ परिसर के लिए रवाना किया। इस रैली के माध्यम से जनपद के जागरूक जनता को आह्वान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल में भेजकर शत-प्रतिशत नामांकन कराये। शिक्षित समाज से ही देश का विकास सम्भव हो सकेगा। नौगढ़ तहसील परिसर में उपस्थित समस्त विद्यालयों के अध्यापकों से अपील करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह ने कहा कि सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्यो में रूचि लेकर बच्चों का भविष्य उज्जवल करे। यही बच्चें हमारे देश का भविष्य है। अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव जागरूक रहे। प्राइवेट स्कूलों में एपीए पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर व इंटर कालेज, नवीन मांटेसरी स्कूल, एसडीजे, राजहंस पब्लिक स्कूल, श्रीकृष्ण बाल विद्या मंदिर भीमापार, सेंट पाल्स हाईस्कूल, दीप शिखा बुद्धा पब्लिक स्कूल, वर्मी बुद्धा पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल रहे।
रैली में वित्त एवं लेखाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक नेता राधेरमण त्रिपाठी, योगेन्द्र प्रसाद, अरुणेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद, रिटायर शिक्षक जीशान खलील, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नागेन्द्र प्रताप ¨सह, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, अभय कुमार उपाध्याय के अलावा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला मुख्यालय के आसपास के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, छात्र एवं छात्राओं की सहभागिता रही।
........
छात्र बेहोश
जनपदीय रैली में प्रतिभाग करने आया विकास खंड जोगिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगिया में अध्ययनरत कक्षा 6 का छात्र ओम का तबीयत लगभग प्रात: 9.55 बजे अचानक खराब हो गई। जिसकी वजह धूप लगना बताया गया। आनन फानन में शिक्षकों ने पानी का छींटा मारा, ग्लुकान डी का घोल पिलाया, तब जाकर बच्चे ने राहत की सांस ली। बता दें कि रैली में प्रतिभाग करने के लिए 8.30 बजे से ही कतार में खड़ा था।