गोरखपुर : बदली परिस्थितियों से बढ़ी शिक्षामित्रों की चिंता, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की रविवार को हुई बैठक में कोर्ट में लंबित शिक्षामित्रों के मामले पर चर्चा हुई
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की रविवार को हुई बैठक में कोर्ट में लंबित शिक्षामित्रों के मामले पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि 12 सितम्बर 2015 को हाईकोर्ट की सुनवाई में शिक्षामित्रों के खिलाफ निर्णय आया था। निर्णय आने के बाद दर्जनों शिक्षामित्र आत्महत्या और हार्ट अटैक के शिकार हुए थे। बाद में संघ की मजबूत पैरवी से अंतिम सुनवाई तक स्थगनादेश मिला और सभी शिक्षामित्र पूर्व की स्थिति में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हो गए।
मीडिया प्रभारी बेचन सिंह ने कहा कि स्टे मिलने के बाद कोर्ट ने अगली तारीख 11 जुलाई पड़ी थी लेकिन विरोधियों के विशेष अपील पर कोर्ट ने तारीख में बदलाव करते हुए 26 अप्रैल से लगातार सुनवाई की तरीख डाल दी है। जो चिंता का विषय है। बैठक में सुशील कुमार सिंह, लालधर निषाद, अफजल समानी, केदार, अंजनी पासवान, रामनिवास, बृजभूषण सैनी, राजीव, अशोक चन्द्रा, साहब यादव, रामअशीष, राजनाथ, राकेश कुमार,सुनील शर्मा, भारत भूषण, परमेश्वर चौरसिया सहित अनेक शिक्षामित्र मौजूद रहे।
📌 गोरखपुर : बदली परिस्थितियों से बढ़ी शिक्षामित्रों की चिंता, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की रविवार को हुई बैठक में कोर्ट में लंबित शिक्षामित्रों के मामले पर चर्चा हुई
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_656.html