महराजगंज : नौतनवा बीआरसी परिसर में रविवार को ब्लाक के अनुदेशकों की हुई बैठक में नवीन सत्र में शैक्षिक गुणवत्ता पर दिया जोर
महराजगंज : नौतनवा बीआरसी परिसर में रविवार को ब्लाक के अनुदेशकों की हुई बैठक में नवीन सत्र में स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के साथ- साथ विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया ।
बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री श्रीराम शाही ने सभी अनुदेशक साथियों से नवीन सत्र के शुभारंभ के अवसर पर छात्र- छात्रओं को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जबसे सरकार ने अनुदेशकों की तैनाती की है तब से पूर्व माध्यमिक स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुदेशक बच्चों के बेहतर पाठन पाठन पर जोर दें, तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा ।
उन्होंने कहा कि सरकार अनुदेशकों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है। जैसा कि प्रमुख सचिव शिक्षा ने बीते दिनों अनुदेशकों की मांग पर आश्वासन भी दिया है। जिला उपाध्यक्ष अरूण पटेल ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी अनुदेशकों से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही सरकार उनसे जुड़ी सभी समस्याओं को दूर भी करेगी। इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा, सुनील कुमार सिंह, दिलीप चौधरी, संगीता भारती, पूजा कसौधन, संतोष त्रिपाठी, अनुज चौधरी, विवेक यादव आदि उपस्थित रहे ।
📌 महराजगंज : नौतनवा बीआरसी परिसर में रविवार को ब्लाक के अनुदेशकों की हुई बैठक में नवीन सत्र में शैक्षिक गुणवत्ता पर दिया जोर
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_66.html