उरई (जालौन) : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक, कर्मचारी एक मई को लखनऊ के मेला मैदान में एकत्रित होंगे और उसके बाद विधानसभा भवन घेरने का ऐलान
उरई, जागरण संवाददाता : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक, कर्मचारी एक मई को लखनऊ के मेला मैदान में एकत्रित होंगे और उसके बाद विधानसभा भवन का घेराव करेंगे।
यह बात अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला स्तरीय सम्मेलन में गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज सभागार में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कही। उन्होंने कहा कि जब पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा व केरल मे अभी तक पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू है तो उत्तर प्रदेश में लागू क्यों नहीं की जा सकती, एक ही देश में अलग-अलग व्यवस्था कैसे चल सकती है। प्रदेश मंत्री प्रदीप कुमार ¨सह ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारी अपने हित की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएं। मंडल प्रभारी सुरेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि विधायकों, सांसदों को एक दिन के लिए शपथ लेने पर पुरानी पेंशन मिलती है तो शिक्षकों, कर्मचारियों को नियमित 60 वर्ष की आयु तक सेवा करने के बाद भी पुरानी पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है। जिला संयोजक संपूर्णानंद गौतम ने कहा कि एक मई को जिले के करीब एक हजार शिक्षक, कर्मचारी बसों से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, जिला मंत्री उदयवीर निरंजन, गिरेंद ¨सह कुशवाहा ने भी पुरानी पेंशन के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा। इस मौके पर मनीष निरंजन, प्रवेंद्र पाल ¨सह, बृजेश श्रीवास्तव, भारत यादव, राकेश सरोज, मनीष पालीवाल, हरपाल यादव, सौरभ खरे, धीरेंद्र ¨सह, अशोक यादव, मनीष ओझा, पंकज गुप्ता, सुरेंद्र निरंजन, उदयभान राजपूत समेत कई लोग मौजूद रहे।