भोपा :लखनऊ में समायोजन की मांग को लेकर होने वाले तीन दिवसीय धरने में भाग लेने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों शिक्षा मित्र बसों से रवाना हुए।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर रविवार की दोपहर संयुक्त शिक्षा मित्र संघर्ष समिति के जिला महामंत्री ओमवीर ¨सह व ब्लाक अध्यक्ष पंजाब ¨सह के नेतृत्व में मनोज शर्मा, अमित त्यागी, अक्षय चौहान, गीता, अनुराधा, शोकेंद्र, विजय पाल ¨सह, शशी आदि सैकड़ों शिक्षा मित्र एकत्रित हुए और शिक्षा मित्र एकता ¨जदाबाद के नारे लगाते हुए शिक्षा मित्रों के समायोजन की मांग को लेकर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे आयोजित तीन दिवसीय विशाल धरने में शामिल होने के लिए दो बसों में सवार होकर रवाना हुए। संयुक्त शिक्षा मित्र संघर्ष समिति के जिला महामंत्री ओमवीर ¨सह ने कहा कि शिक्षा मित्रों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती जा रही है, उनके सामने परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है इसलिए उनका समायोजन किया जाना आवश्यक है।