बलिया : बीएसए ने नौ प्रधानाध्यापकों समेत चार दर्जन शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का दिया निर्देश, साथ ही बीईओ के माध्यम से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को भी कहा
बलिया : परिषदीय शिक्षा को पटरी पर होने का दावा करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उस समय जोर का झटका लगा जब दर्जन भर विद्यालयों के निरीक्षण में आधा दर्जन विद्यालयों में ताला लटकता मिला। बीएसए ने नौ प्रधानाध्यापकों समेत चार दर्जन शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। साथ ही साथ बीईओ के माध्यम से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को भी कहा। बीएसए की इस कार्रवाई से जनपद भर के स्कूलों में हड़कंप की स्थिति पूरे दिन रही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश ¨सह मंगलवार को औचक निरीक्षण पर निकले। स्कूलों की स्थिति देख उनका माथा ठनक गया। 13 विद्यालयों के निरीक्षण में आधा दर्जन तो बंद मिले जहां स्कूल खुले थे वहां शिक्षक व छात्र दोनों ही नदारद थे। बीएसए सबसे पहले रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के उप्रावि बस्ती पहुंचे जहां सहायक अध्यापक प्रेमचंद्र राम व सत्यप्रकाश ¨सह अनुपस्थित मिले। इसके अलावा पठन-पाठन का कार्य भी संतोषजनक नहीं था। इसी तरह गौतम पूर्व मावि बस्ती मुडेरा में प्रधानाध्यापिका रम्भा ¨सह व सहायक अध्यापक रामनारायण सिंह, सुरेंद्र नाथ ¨सह, सुरेश ¨सह तथा मुरलीधर ¨सह अनुपस्थित मिले। प्रावि मुंडेरा पर सहायक अध्यापक शैलेश कुमार व अनिल कुमार गायब मिले, जबकि पूर्व मावि मुंडेरा पर सहायक अध्यापक शची तोमर, रीना देवी व आनंद कुमार ¨सह अनुपस्थित थे। प्रावि तिराहीपुर सहायक अध्यापक कमलेश राजभर, राकेश कुमार ¨सह, विनय कुमार ¨सह अनुपस्थित पाए गए। उप्रावि सरदासपुर पर शहनवाज अंसारी अनुपस्थित मिले, जबकि प्रावि रोहना पर सहायक अध्यापक ओमप्रकाश राम, अर्चना ¨सह, अजीत कुमार तिवारी, उर्मिला यादव अनुपस्थित थे।
इसके अलावा प्रावि मुस्तफाबाद, प्रावि सरदासपुर, प्रावि यादव बस्ती धनईपुर, प्रावि यादव बस्ती व प्रावि अखनपुरा बंद मिला, जबकि जनता उप्रावि कुरेम पर सभी अध्यापक अनुपस्थित मिले।
स्कूल में छात्र संख्या शून्य
शिक्षा क्षेत्र रेवती के उप्रावि मुडाडीह पर छात्र संख्या शून्य मिली, जबकि नामांकन 42 है। प्रावि मुडाडीह प्रधानाध्यापक भगवती चौबे व सहायक अध्यापक भारतेन्दु, चंदा ¨सह व सुनील कुमार चौबे समय से विद्यालय नहीं पहुंचे थे पर वे निरीक्षण के दौरान ही उपस्थित हो गए। प्रधानाध्यापक से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रअ पर गणित की गाज
शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्रावि हल्दी नं. तीन पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार द्वारा परीक्षा के समय किए गए निरीक्षण में घोर अनियमितता मिली थी। नामांकित 308 छात्रों के सापेक्ष 52 बच्चे ही परीक्षा देते मिले थे। यहां एक-एक छात्र से दो-दो, तीन-तीन कापियां लिखवायी जा रही थी। छात्रों की उपस्थिति पंजिका पर दर्ज नहीं की गई थी, जबकि एमडीएम पंजिका पर 308 छात्र संख्या दर्ज कर दी गई थी। इससे पहले क्यूएमसी के सदस्य बब्बन यादव के निरीक्षण में भी अनियमितता मिली थी। बीएसए ने मामले की गंभीरता देखते हुए प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...