छह सौ टेट शिक्षकों का वेतन आदेश जारी
गाजीपुर : लंबी जद्दोजहद के बाद नौकरी प्राप्त करने वाले टेट शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो गया। उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन होने के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव ने गुरुवार को छह सौ टेट शिक्षकों को वेतन देने का आदेश जारी कर दिया। इससे सालों से फांकाकशी की नौबत झेल रहे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बेसिक शिक्षाधिकारी ने यह भी आदेश जारी किया है कि शिक्षक अब अपना शपथ पत्र ब्लाक स्तर पर ही जमा करेंगे। अब तक यह जिला मुख्यालय पर जमा होता रहा है।
प्रदेश में चल रही 72 हजार 872 टेट शिक्षकों की भर्ती में अपने जिले को 24 सौ सीटें आवंटित हुई थीं। इसमें से अब तक 22 सौ से अधिक सीटों पर नियुक्ति हो चुकी है। छह महीने तक चले प्रशिक्षण के बाद स्थाई नियुक्ति होने पर टेट शिक्षक वेतन की मांग कर रहे थे। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा रहा है। शासन का निर्देश है कि जिसका किसी दो शैक्षिक प्रमाण पत्र का भी सत्यापन रिपोर्ट आ गई है तो उनका वेतन जारी कर दिया जाए।
बशर्ते उनसे यह शपथ पत्र ले लिया जाए कि अगर उनका कोई भी प्रमाण प्रमाण पत्र संदिग्ध मिलता है तो वह कार्रवाई की जद में होंगे। वेतन जारी करने की मांग को लेकर टेट शिक्षक कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पाने से विभाग वेतन जारी करने में असमर्थ था। इधर छह सौ टेट शिक्षकों को दो-दो शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्राप्त हो जाने पर विभाग ने उनका वेतन जारी कर दिया गया।
शेष का भी तेजी से हो रहा सत्यापन
छह सौ टेट शिक्षकों को वेतन देने का आदेश जारी कर दिया गया है। शेष टेट शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वाराणसी क्षेत्र में 27 जिले शामिल हैं और सभी जिलों के शिक्षकों का सत्यापन चल रहा है। इसमें गाजीपुर को प्राथमिकता पर रखा गया है। शेष शिक्षकों का सत्यापन भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद उनका भी वेतन जारी कर दिया जाएगा। वहीं शपथ पत्र अब ब्लाक स्तर पर ही जमा किया जाएगा।
- चंद्रकेश ¨सह यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।