बीएसए को अनुपस्थित और खंड शिक्षा अधिकारी को हाजिर मिले गुरुजी
बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों द्वारा एक ही दिन (दस मिनट के अंतर पर) किए गए दो परिषदीय स्कूलों की स्थित अलग-अलग मिली है। एक अधिकारी निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षामित्र के विद्यालय में अनुपस्थित होने की बात कहते हैं तो दूसरे के द्वारा दोनों को विद्यालय में उपस्थित बताया जा रहा है। मामला श्रीदत्तगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संझवल प्रेमनगर का है। 26 अप्रैल को प्रात: आठ बजकर पांच मिनट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने इन दोनों स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका ज्योति त्रिवेदी तो उपस्थित मिली लेकिन स्कूल में तैनात शिक्षामित्र खुसनुदा बानो 23 अप्रैल से ही अनुपस्थित पाई गई थी। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय संझवल प्रेमनगर के निरीक्षण में भी बीएसए को प्रधानाध्यापक हुसना खातून अनुपस्थित मिली थीं। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए दोनों लोगों से जवाब भी तलब किया है, लेकिन नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को विभागीय कार्यालय में प्रस्तुत की गई निरीक्षण आख्या में 26 अप्रैल को ही दोनों स्कूलों में क्रमश: प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र दोनों को आठ बजकर 15 मिनट पर विद्यालय में उपस्थित बताया गया है। ऐसे में एक ही दिन दो अधिकारियों द्वारा किए गए स्कूलों की निरीक्षण आख्या अलग-अलग स्थित दर्शाया जाना शिक्षकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
-अपनी-अपनी सेटिंग
परिषदीय स्कूलों में बेपटरी शिक्षा व्यवस्था के पीछे विभागीय अधिकारी ही कमोवेश जिम्मेदार हैं। अपनी-अपनी सेटिंग के लिए समय-समय पर ऐसे शिक्षकों को बचाने का कार्य करते हैं जो विद्यालयों से अक्सर गायब रहते हैं। फिलहाल अधिकारी द्वय की यह जांच रिपोर्ट आगे क्या रंग लाती है। इस पर लोगों ने नजर टिका दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई निरीक्षण आख्या अब तक मेरे सामने नहीं आई है। मेरे द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान विद्यालय में जो स्थिति पाई गई थी उसी के आधार पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीईओ द्वारा प्रस्तुत की गई निरीक्षण आख्या के संबंध में उनसे भी जानकारी ली जाएगी।
- अरुण कुमार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी