बलरामपुर : नगर के प्राथमिक विद्यालय दल्लीपुर में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही प्रवेश उत्सव का आयोजन कर बच्चों नामांकन किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। इसलिए अपने पाल्यों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के प्रति अभिभावक गंभीर रहें। बच्चों का नामांकन कराएं और उन्हें नियमित स्कूल भेजें। विशिष्ट अतिथि एबीआरसी राम समुझ यादव ने भी लोगों को शिक्षा का महत्व समझाया। कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। मुख्य अतिथि ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे सब पढ़ें सब बढ़ें, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम के दौरान 12 बच्चों का नामांकन किया गया और उनके बीच कॉपी, पेसिंल, रबर, कटर, गुब्बारा व चाकलेट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महमूदुल हक ने किया। मौके पर ग्राम प्रधान वीर बहादुर वर्मा, प्रधानाध्यापक अतीकुर्ररहमान अतीक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।