अम्बेडकरनगर : भयभीत शिक्षकों ने मांगा सामूहिक तबादला, डीएम, एसपी व बीएसए से कार्रवाई की लगाई गुहार, विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों से मारपीट का मामला
अम्बेडकरनगर । भियांव शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनकरपुर में शिक्षकों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भयभीत शिक्षकों ने सामूहिक तबादले की मांग की है।1जिलाधिकारी विवेक, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व बीएसए को सौंप गए पत्र में शिक्षकों ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और सामूहिक तबादला देने की मांग की है। बताते चलें की घटना में जैतपुर पुलिस ने आरोपी प्रधानपति आदित्य पांडेय उर्फ महंथ पांडेय समेत अर¨वद शुक्ल के खिलाफ हत्या की धमकी दिए जाने, गाली गलौज और सरकारी काम में बांधा पहुंचाए जाने आदि का मुकदमा गत गुरुवार को ही दर्ज किया गया है।
मामला प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनकरपुर (पाभीपुर) का है। दबंगों ने गत 12 अप्रैल को स्कूल में उपद्रव करते हुए शिक्षकों के साथ मारपीट की थी। मामला शांत होने के बजाए लगातार तूल पकड़ रहा है। प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह तथा सहायक अध्यापक उत्तम सिंह व श्रवण कुमार यादव ने डीएम, एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी तथा शिक्षण के लिए सुरक्षित माहौल दिए देने की मांग की है। वहीं जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए बीएसए से उक्त सभी शिक्षकों ने अन्यत्र तबादला किए जाने की मांग की है। शिक्षकों की शिकायत के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी घूम रहे हैं। ऐसे में किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है। जैतपुर थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा शिक्षक संघ : शुक्रवार को भियांव शिक्षा क्षेत्र में बैठक करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनकरपुर में दबंगों द्वारा उत्पात मचाने और शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने मोर्चा संभाल लिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनय सिंह ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग बुलंद की है। मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिए जाने की चेतावनी दी है। बैठक में वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मद इद्रीशी आदि शामिल रहे।
📌 अम्बेडकरनगर : भयभीत शिक्षकों ने मांगा सामूहिक तबादला, डीएम, एसपी व बीएसए से कार्रवाई की लगाई गुहार, विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों से मारपीट का मामला
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_724.html