मंडल स्तर पर चलेंगे समाजवादी अभिनव विद्यालय
हरदोई, जागरण संवाददाता : सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था और माहौल से सूबे की सरकार भिज्ञ है, लेकिन फिर भी पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने नवोदय विद्यालय की तर्ज पर समाजवादी अभिनव विद्यालय संचालित करने का निर्णय लिया है। इन विद्यालयों में फिलहाल हाई स्कूल तक की शिक्षा की व्यवस्था की गई है। शासन ने इन विद्यालयों में सत्र शुरू कराए जाने के लिए प्रवेश की प्रक्रिया भी प्रारंभ करा दी है।सरकारी विद्यालयों में पढा़ई के स्तर और माहौल को लेकर समय-समय पर आने वाली जांच रिपोर्ट और स्वयं मुख्यमंत्री की ओर से बच्चों के पढ़ाए जाने के संबंध में दिए जाने वाले बयान से भले ही शैक्षणिक व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगता हो, लेकिन सरकार ने नवोदय विद्यालय की तर्ज पर समाजवादी अभिनव विद्यालय संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। इन विद्यालयों का संचालन माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के हवाले से बताया कि लखनऊ मंडल में लखनऊ के मोहनलालगंज के कुरौरा में समाजवादी अभिनव विद्यालय संचालित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कुरौरा में संचालित होने वाले समाजवादी अभिनव विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए शासन ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कक्षा 6, 7 और 8 में सीधे प्रवेश की व्यवस्था दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश में शासन की ओर से प्रभावी आरक्षण के अनुसार छात्र, छात्राओं को प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी विद्यालय में कितनी सीटों-सीटों की व्यवस्था की गई है, इस पर निर्णय होना बाकी है। उन्होंने बताया कि समाजवादी अभिनव विद्यालय में मंडल के सभी जिलों के छात्र,छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा।
25 को होगी प्रवेश परीक्षा : समाजवादी अभिनव विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश फार्म उनके कार्यालय में उपलब्ध हैं। प्रवेश फार्म आज मंगलवार 19 अप्रैल तक नि:शुल्क उपलब्ध होंगे, भरे हुए फार्म 21 अप्रैल तक सीधे जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को पूर्वाह्न 9.30 बजे से 12.30 बजे के मध्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया है।