29 बि न्दुओं पर होगी एमडीएम की जांच
मीरजापुर: एमडीएम की अब 29 ¨बदुओं पर जांच होगी। जनपद अथवा ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य इसी के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। चार मई तक निरीक्षण आख्या बीएसए कार्यालय में देने को कहा गया है। बीएसए ने कहा सदस्यों को हर माह पांच- पांच विद्यालयों का निरीक्षण करना है। रिपोर्ट में तेल व मसाले प्रयोग किए जा रहे हैं वह ब्रांडेड हैं कि नहीं, भोजन गैस सिलेंडर पर बन रहा है कि किसी अन्य संसाधन से। उनका विवरण विद्यालय में उपलब्ध रजिस्टर में अंकित है कि नहीं। इसका उल्लेख करना होगा। प्रपत्र के सभी कालम भरें जाएंगे। किचन शेड की जानकारी से लेकर रसोईए का प्रशिक्षण एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण तक की सूचना को प्रपत्र में शामिल किया गया है। डीसी एमडीएम र¨वद्र मिश्र ने बताया इस प्रपत्र से विद्यालय के पूरे संसाधन एवं एमडीएम की स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाएगी। कार्रवाई में भी आसानी होगी।