हरदोई : आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन पेंशन बचाओ मंच की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में एक मई को होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति बनी
हरदोई, जागरण संवाददाता : आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन पेंशन बचाओ मंच की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में एक मई को होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।
शहर के शहीद उद्यान में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक में जिला संयोजक डा. जैनुल खान ने कहा कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन के मुद्दे को केंद्र सरकार के पाले में डालकर हीला हवाली कर रही है। जबकि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली के आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं। मंच के मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। वर्ष 2005 से सेवा में आए समस्त शिक्षक-कर्मचारियों को एक साथ आकर संगठन को मजबूत करना होगा।
बैठक में पुरानी पेंशन को लेकर एक मई को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन की जानकारी दी गई। धरना प्रदर्शन की सफलता के लिए ब्लाक स्तर पर शिक्षक -कर्मचारियों से संपर्क किया जाएगा। इस मौके पर डा. आशीष वर्मा, ओम प्रकाश कनौजिया, सायुज्य मिश्र, विवेक श्रीवास्तव, मनोज कुमार, धीरेंद्र मिश्र, हरेंद्र यादव, मनोज ¨सह, अनिल पाल, राजीव कुमार, श्याम, राजपाल, गुलाब पटेल आदि मौजूद रहे।
📌 हरदोई : आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन पेंशन बचाओ मंच की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में एक मई को होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति बनी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_763.html