इलाहाबाद : फिजिकल एजूकेशन टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शारीरिक शिक्षकों ने सपा एमएलसी बासुदेव यादव से मुलाकात, शिक्षकों की बात गंभीरता से सुनते हुए बासुदेव यादव ने मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जासं, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रवक्ता पदनाम से विरत करने के खिलाफ शारीरिक शिक्षक लामबंद हैं। इसे लेकर फिजिकल एजूकेशन टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शारीरिक शिक्षकों ने सपा एमएलसी बासुदेव यादव से मुलाकात की। नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा कला, व्यायाम, भाषा, शिल्प एवं संगीत के शिक्षकों को पदावनत करने का आदेश दिया गया है।
कहा कि यह आदेश अत्यंत निराशाजनक है जिसमें शारीरिक शिक्षकों का अहित है। अगर इसे जल्द वापस न लिया गया तो शारीरिक शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे। शिक्षकों की बात गंभीरता से सुनते हुए बासुदेव यादव ने मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अनिल सिंह, राजेश तिवारी, अरविंद यादव, हीरालाल, अजय यादव, डॉ. हरिश्चंद्र पटेल शामिल थे। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश पांडेय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फैक्स भेजकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कहा कि दस साल की सेवा के बाद शारीरिक शिक्षकों को प्रवक्ता का पदनाम मिलता है।