बहराइच : परिषदीय शिक्षकों को वेतन न मिलने से आक्रोश
बहराइच : रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शहर के बड़ीहाट स्थित शिक्षक भवन में हुई। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने की। शिक्षक समस्याओं का निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
संघ के जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि एक वर्ष से कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों तथा विज्ञान गणित शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के नाम पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। सत्यापन के नाम पर शोषण का भी आरोप लगाया। विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में कई बार पत्र लिखा गया, किन्तु विभागीय अधिकारी गंभीर नहीं हैं।
संघ के संयुक्त मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों की सेवा पंजिकाएं अद्यतन कर शिक्षकों से हस्ताक्षर बनवाए जाएं। उपमंत्री अभिषेक दीक्षित ने कनिष्ठ शिक्षकों के बराबर वेतन कर 17140 रुपये देने का मुद्दा उठाया। गोपालजी ने कहा कि शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य में न लगाया जाय। कोषाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने कहा कि अभियान चलाकर सदस्यता कराई जाए तथा अधिक से अधिक शिक्षकों को सदस्यता दी जाए। केके पांडेय ने समस्याओं के निस्तारण में विभागीय अधिकारियों की उदसीनता का मुद्दा उठाया। संरक्षक बलदेव प्रसाद पांडेय ने कहा कि संगठनको मजबूरन आंदोलन के लिए अधिकारी विवश कर रहे हैं। नवाबगंज के मंत्री शक्तिधर पाठक ने प्रस्ताव रखा कि आंदोलन विकास क्षेत्रों में भी किए जाए।
बैठक को शौकत अली, साकेत भूषण, भूपेंद्र ¨सह, संजय त्रिपाठी, मुहम्मद नफीस, उमा प्रसाद, महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। निर्णय लिया गया कि सभी ब्लॉक मुख्यालय पर शिक्षक नौ अप्रैल को दोपहर एक बजे से धरना देंगे तथा खंड शिक्षा अधिकारी को सायं चार बजे ज्ञापन सौंपेंगे। यदि इसके बाद भी समस्या का निस्तारण न हुआ तो 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्त ने दी। बैठक में मृत्युंजन शुक्ल, जयसुखलाल, मुहम्मद अदीब, फैज मुहम्मद, केशव प्रसाद मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।