बलरामपुर : गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन की मांग
बलरामपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि अप्रैल महीने में पड़ रही गर्मी, चिलचिलाती धूप व लू के चलते सुबह दस बजे के बाद से ही लागों का घरों से निकलना बंद हो जाता है। ऐसे में बच्चों को स्कूल से घर वापस लौटते समय भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कहा है कि गर्मी को देखते हुए लखनऊ, फैजाबाद व ललितपुर सहित कई शहरों में स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। पदाधिकारियों ने डीएम से भी स्कूल के समय में परिवर्तन किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में शिव कुमार सोनी, राजमणि मिश्र,अवधेश कुमार श्रीवास्तव आलोक मणि पांडेय सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
📌बलरामपुर : गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में परिवर्तन की मांग
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_806.html