इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय शीघ्र : अशोक
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान अतिशीघ्र होगा। ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों का ब्योरा जल्द ही ऑनलाइन होगा। सबका मानदेय एक अप्रैल 2016 से प्रभावी होगा। यह दावा है माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव और इलाहाबाद-झांसी खंड निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी अशोक राठौर का। बुधवार को पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि सबका ब्योरा ऑनलाइन होने से उन्हें अकारण कोई हटा नहीं पाएगा। न ही आर्थिक और शारीरिक शोषण होगा।
उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों के साथ हमेशा साजिश हुई है। शिक्षक नेता उनका वोट तो हासिल कर लेते हैं परंतु मानदेय दिलाने या नियमित कराने की बात होती है तो पीछे हट जाते हैं। यही कारण है कि वित्तविहीन शिक्षकों की दशा निरंतर खराब होती गई। कहा कि उनका प्रयास वित्तविहीन शिक्षकों की हर समस्या को जड़ से खत्म करने के साथ राजकीय, सवित्त अध्यापकों के हित की लड़ाई लड़ना है। हम आपसी भेदभाव खत्म करके शिक्षक व शिक्षा हित में काम करेंगे ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
📌 इलाहाबाद : वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय शीघ्र : अशोक
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_831.html