रायबरेली : बीएसए ने किया शिक्षा रथ को रवाना, नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही बेसिक शिक्षा विभाग शत-प्रतिशत नामांकन व लोगों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने की मुहिम में जुटा
रायबरेली। नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही बेसिक शिक्षा विभाग शत-प्रतिशत नामांकन व लोगों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने की मुहिम में जुटा है। शैक्षिक माहौल तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यालय से एक शैक्षिक रथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागरपति त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से सभी ब्लाकों में सर्व शिक्षा अभियान के बारे में जानकारी देकर अभिभावकों को नामांकन के लिए प्रेरित किया जायेगा।
शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से एक शैक्षिक रथ को बीएसए राम सागरपति त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीएसए ने कहाकि सर्वशिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग एकजुट हों। उन्होंने अधीनस्थों से कहाकि अभिभावकों को जागरुक किया जाय ताकि अपने बच्चों का नामांकन स्कूलों में करायें।
उन्होंने कहाकि गरीब बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में शिक्षा का प्रबन्ध किया गया है। यह विद्यालय पूरी तरह से आवासीय है। इसमें छात्राओं को सारी सुविधायें प्रदान की जाती हैं। इस मौके पर आधा दर्जन से अधिक खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।