जागरण संवाददाता, महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी मु. यासीन व मंत्री केशव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्राथमिक विद्यालय फरेंदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष पांडेय पर प्राणघातक हमला करने वाले प्रधान प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।
शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में हुए कार्यों का चेक प्रधान प्रतिनिधि अपने नाम से बनवाना चाहता था। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया तो उसने लोहे के राड से हमला कर दिया और बेहोश होने तक पीटा। प्रधानाध्यापक पर जानलेवा हमला करने वाले की 72 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर शिक्षक चुप नहीं रहेंगे और कक्षाओं का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने डीएम को मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी, मंत्री उपेन्द्र पांडेय, कोषाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद वर्मा, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रीभागवत ¨सह, मंऋी आनंद पाल,सत्येन्द्र कुमार मिश्र, बैजनाथ ¨सह, वीरेन्द्र ¨सह, राघवेन्द्र पांडेय, मनौवर अली, राकेश ¨सह, दिनेश कुमार ¨सह, अभय दुबे, हरीश शाही आदि उपस्थित रहे।
----------------
कलेक्ट्रेट में गरजे प्राथमिक शिक्षक
परिचय-एसडीएम से वार्ता करते शिक्षक
क्रासर- हत्या प्रयास की धारा में मुकदमा व गिरफ्तारी की मांग
महराजगंज : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय मिश्र, जिला सह संयोजक बलराम निगम व वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कहा कि हत्या प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर 72 घंटे के भीतर शिक्षक सुभाष पांडेय पर हमला करने वाले प्रधान प्रतिनिधि की गिरफ्तारी न होने पर वृहद आंदोलन चलाया जाएगा।
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष पर हमलावर को संरक्षण देने का आरोप लगाया। पुलिस का संरक्षण प्राप्त हमलावर खुले आम घूम रहा है और घायल शिक्षक पर तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहा है। इसलिए मौत से जूझ रहे सुबाष पांडेय की सुरक्षा करायी जाए और हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
इस अवसर पर अम्बरीश शुक्ल, विनय पाठक, जगदीश वर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, नीरज राय, रिजवान, सौरभ पांडेय, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, हरीश ¨सह, मोहन शर्मा, चंदन द्विवेदी, साकेत, दीपक ¨सह, रणंजय ¨सह आदि उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...
📌 महराजगंज : फरेन्दा सर्वजीत के प्रधानपति की गिरफ्तारी नहीं हुयी तो सभी संगठनो ने एक सुर में कहा होगी बेमियादी हड़ताल, जिम्मेदार होगा प्रशासन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_874.html