विकास क्षेत्र नौतनवा में उच्च प्राथमिक विद्यालय अरघा में जो बच्चे अपने कक्षा में उत्कृष्ट स्थान लाये थे उन्हें विद्यालय में परीक्षाफल वितरण उत्सव के माध्यम से सम्मानित किया गया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह दिनेश त्रिपाठी पवन कुमार शुक्ल कमलानन शुक्ल अंकित कुमार कन्नौजिया जगदीश प्रसाद मनोज राना चेतना गुप्ता ज्योति अग्रहरी और गांव के प्रधान दिनेश सिंह और गांव के अभिभावक उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की परिकल्पना करने वाले वहा के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश गुप्त जी की जितनी भी प्रशंसा की जाये वो बहुत कम है ये बाते खंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में किया साथ ही ये आशा की गयी के ये विद्यालय नौतनवा में आगे चलकर अपनी एक अमित छाप छोड़ेगा 4अप्रैल को पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरघा, नौतनवां, जनपद-महराजगंज में कक्षा-8 उत्तीर्ण बच्चों की विदाई एवम् कक्षा-6 में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री महेन्द्र यादव,विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां श्री कुलदीप नारायण सिंह ,गोरखा समाज के जिला अध्यक्ष श्री मनोज राणा (भूतपूर्व सैनिक), ग्राम प्रधान अरघा श्री दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान महुअवा श्री राजू यादव,वरिष्ठ सहसमन्वयक बीआरसी नौतनवां श्री दिनेश त्रिपाठी, संकुल प्रभारी सिरसिया श्री पवन कुमार शुक्ल,संकुल प्रभारी गजरही श्री उमेश यादव, प्रधानाध्यापक प्रा.वि. नौनिया डा.विनय सिंह,मित्र कमलानन शुक्ल उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवम् बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया।आमन्त्रित गणमान्य अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय से विदा होने वाले व नवप्रवेशी बच्चों का चन्दन, अक्षत, रोली,कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
सभी कक्षाओं के टॉपर, नियमित आने वाले,निम्न बौद्धिक स्तर से उच्च स्तर तक जाने वाले छात्र-छात्राओं को ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। विदाई प्राप्त बच्चों को डिक्सनरी देकर विदा किया गया ।
विद्यालय की मेहनती रसोइयों किसमती एवम् फूलमती को साड़ी सेट देकर एवम् विद्यालय के लिए सदैव श्रमदान करने वाले समर्पित अभिभावक भोला भण्डारी को वस्त्र देकर प्रधानाध्यापक ऋषि केश गुप्त ने सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापक ने अपने अभिभाषण में विद्यालय विकास से सम्बन्धित विजन व मिशन प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल, विद्युतिकरण,इन्वर्टर बैटरी,कम्प्युटर, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय,स्काउट-गाइड ट्रेनिंग,प्रार्थना व किसी कार्यक्रम के लिए साउन्ड सिस्टम,डायस, स्मार्ट क्लास(प्रोजेक्टर से शिक्षण) आदि की योजना है।जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग के लिए आह्वान किया।
डा. विनय सिंह ने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा की और कहा कि जब तक सबका सहयोग नहीं मिलेगा तबतक कोई भी विद्यालय प्रगति नहीं कर सकता।
पवन कुमार शुक्ल ने विद्यालय विकास में योगदान के लिए जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया।
ग्राम प्रधान दिनेश सिंह ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो विद्यालय के लिए अपना खू़न भी देने को तैयार हैं ।
ग्राम प्रधान महुअवा राजू यादव ने विद्यालय की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर विद्यालय के साउन्ड सिस्टम के लिए रू. 5000/- देने की घोषणा की।
वरिष्ठ सह समन्वयक दिनेश त्रिपाठी ने वादा किया की जुलाई तक हरहाल में विद्यालय को कम्प्युटर उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
गोरखा समाज के जिलाध्यक्ष मनोज राणा ने कहा कि परिषदीय विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों को भी मात दे रहे हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नरायण सिंह ने विद्यालय को प्राथमिकता के आधार बाउन्ड्री वाल देने की बात कही।
अन्त में प्रधानाध्यापक ऋषि केश गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया एवम् कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिनेश सिंह जी ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन श्री कमलानन शुक्ल जी ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय की सहयक अध्यापिका श्रीमती चेतना गुप्ता, सहायक अध्यापक श्री अंकित कुमार कन्नौजिया, प्रा.वि.अरघा के प्रधानाध्यापक श्री जगदीश यादव,मंजू सिंह, ज्योति अग्रहरी, रीता,दुर्गेश कुमार, समस्त रसोइया, सफाईकर्मी संजय आदि उपस्थित रहे।