अब आनलाइन होंगे परिषदीय विद्यालयों के रिजल्ट
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालय भी कान्वेंट की राह पर चल पड़े हैं। कई वर्षो के बाद लिखित परीक्षा हुई है। इसके लिए अलग से बजट भी मिला है। परीक्षा परिणाम के साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया है। अब उनका रिजल्ट आन लाइन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। छात्र ही नहीं अभिभावक भी कंप्यूटर पर आनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे।
शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ही अपने खंड के परीक्षार्थियों का रिजल्ट विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। शासन के निर्देश पर विभाग ने वेबसाइट पर जो प्रोफार्मा जारी किया है उसमें छात्रों का रोल नम्बर और प्रतिशत अपलोड किया जाएगा। इसके लिए खण्ड शिक्षाधिकारियों ने विद्यालयवार कार्य करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल का रिजल्ट अपलोड नहीं किया जा सका है। जब कि इसी सप्ताह में इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है।
---
शिक्षकों ने दिए अहम सुझाव
परिषदीय प्राथमिक शिक्षकों ने इस नई पहल का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए हैं। उनका कहना है कि वेबसाइट पर छात्र का सिर्फ रोलनंबर और अंकों का प्रतिशत ही अपलोड हो रहा है। अगर उसमें छात्र का नाम, उसके माता-पिता का नाम, जन्म तिथि विद्यालय का विवरण लोड हो तो और बेहतर होगा। इससे छात्र भविष्य में भी साइट खोलकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। यह एक रिकार्ड के रूप में भी प्रस्तुत हो सकेगा।