बहराइच : वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार टीईटी शिक्षकों ने जीजीआईसी परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए टीईटी शिक्षकों ने 21 जनवरी 2015 से अब तक वेतन भुगतान न किए जाने पर आक्रोश जताया है।
मोर्चा के जिला संरक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बीएसए अब तक टीईटी शिक्षकों का सत्यापन नहीं करा पाए हैं। एक वर्ष से मार्कशीट जमा कर उस पर कुंडली मारकर बैठ गए हैँ। कई विश्वविद्यालय व बोर्ड के सत्यापन मानक के अनुरूप न भेजे जाने के कारण मामला लंबित चल रहा है। जिन शिक्षकों का सत्यापन हो चुका है उनका नाम भी वेतन सूची में डालने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बिना सत्यापन के शपथ पत्र लेकर लंबित वेतन व एरियर का भुगतान कराए जाने की मांग की गई है। प्रदर्शन में लक्ष्मीकांत दूबे, प्रीति शर्मा, जूही साहू, रसल रघुवंशी, रत्नेश पाल, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, आलोक ¨सह, दीपक यादव, मनीष, प्रमोद, वैशाली, अमित ¨सह, विशाल गांध , प्रदीप सहित सैकड़ों की संख्या में टीईटी शिक्षक मौजूद रहे।
इनसेट -
आंदोलन की तैयारी में जुटे टीईटी अभ्यर्थी
टीईटी उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद पांडेय की अध्यक्षता में की गई। इसमें इलाहाबाद में 25 अप्रैल को होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में हरिओम शर्मा, दिवाकर पांडेय, साकेत तिवारी, अनुज शुक्ल, राजेश राव, दिनेश गुप्त तथा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मौजूद रहे।