समस्याओं को लेकर शिक्षकों में उबाल
कौशांबी : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक विधायक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अलग-अलग बैठक कर समस्याओं को लेकर मंथन किया। निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने बुधवार को ओसा मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्या जानी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अवशेष भुगतान, 2005 से नियुक्त शिक्षकों को पेंशन व मूल्यांकन पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान होगा। इस कार्य में प्रदेश सरकार ने देरी की तो शिक्षक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट से जुड़े पूर्व विधायक लवकुश कुमार मिश्रा ने भी ओसा मूल्यांकन केंद्र का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के विनियमितीकरण के लिए संघर्ष किया गया है, जिसमें सफलता मिली है। इसी प्रकार हल पल संगठन शिक्षकों की समस्या के लिए संघर्ष कर रहा है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यालय में बैठक कर समस्याओं को लेकर मंथन किया। जिलाध्यक्ष मुलायम ¨सह ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों का सत्यापन पूर्ण हो गया है। इसके बाद भी उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा। इससे शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों की वेतन वृद्धि को रोकर उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया पर रोक लगनी चाहिए। जिला मंत्री ध्यान ¨सह ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षण कार्य के समय में परिवर्तन होना चाहिए। बैठक में शिक्षक जिये ¨सह, अशोक द्विवेदी, ईश्वरशरण, अनील ¨सह, दशरथलाल आदि ने निर्णय किया की समस्याओं का निराकरण न हुआ तो वह 26 अप्रैल से शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।