कानपुर : छात्रों की तलाश में निकला नामांकन रथ, घनी और मलिन बस्तियों के बीच पहला संदेश यही दिया गया- 'जुलाई से नहीं अब दाखिले अप्रैल से हो रहे
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाताअ । पब्लिक स्कूलों को टक्कर देने के लिए परिषदीय स्कूलों के शिक्षक भी निकल पड़े हैं नामांकन रथ लेकर। गुरुजन रैलियां निकाल रहे और अपने स्कूलों के लिए शिष्य तलाश रहे हैं। पैरेंट्स को को पढ़ाई के फायदे भी गिना रहे। अपनी जेब से कॉपी, जाड़े में स्वेटर, बर्थ डे पर गिफ्ट और वक्त-वक्त पर स्पेशल पार्टी तक के वादे कर रहे।
पूरे शहर में घूमा नामांकन रथ
घनी और मलिन बस्तियों के बीच पहला संदेश यही दिया गया- 'जुलाई से नहीं अब दाखिले अप्रैल से हो रहे हैं'। बीएसए ने सीआरसी प्रेमनगर में रथ की कमान संभाली। रथ घनी आबादी से होता हुआ हुमायूं बाग तक गया। उधर, सीआरसी नवाबगंज से भी रथ निकाला गया। हुमायूंबाग प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक मास्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि आलीशाह सोशल रिफार्म एसोसिएशन (आसरा) यहां प्रवेश लेने वाले बच्चों को कॉपियां फ्री देगी और जाड़े में स्वेटर।
अंग्रेजी और संगीत की शिक्षा देंगे
पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्रेमनगर के प्रधानाध्यापक अनवार अहमद ने बताया कि उनके यहां प्रवेश लेने वाले बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाया जाएगा और संगीत की शिक्षा भी दी जाएगी। यहां सिलाई मशीने भी हैं जिसका उपयोग किया जा सकता है।
क्या-क्या देगी सरकार
बैग, किताबें, दो जोड़ी ड्रेस, मिड डे मील, दूध, फल, जन्म दिन पर केक, उपहार, छोटे बच्चों को खिलौने, देखने को सोशल फिल्म और बैठने को फर्नीचर। इसके अतिरिक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्तर से भी उपहार दिए जाएंगे।