गैरहाजिर रहने पर सात शिक्षकों से स्पष्टीकरण
बदायूं : विद्यालय से गैरहाजिर रहने पर सात शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। गैरहाजिर शिक्षक-शिक्षिकाओं को भविष्य के लिए चेतावनी निर्गत की गई। स्पष्टीकरण से संतुष्ट न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
शेखूपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण में वार्डन उपासना और फुल टाइम शिक्षिका दीपा सक्सेना गैरहाजिर मिलीं। विद्यालय में कोई चपरासी भी नहीं था। महज 25 छात्राएं ही मौके पर उपस्थित मिलीं। तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। छात्राओं की कम उपस्थिति पर बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने नाराजगी व्यक्त की और छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने की चेतावनी दी। जिसके बाद दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित प्री इंटीग्रेशन कैंप का निरीक्षण किया। यहां भी जिम्मेदारों की लापरवाही सामने आई। हेड ब्रज भूषण ¨सह, देवशरण मौर्य, मनोज कुमार, मोहम्मद असलम गैरहाजिर मिले। इन चारों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने बताया कि शिक्षण कार्य व सरकारी योजनाओं को लेकर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बिना सूचना गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई की जाएगी।
अवकाश से पहले डीसी बालिका को दें सूचना : बा विद्यालयों में सीएल का दौर चल रहा है। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आती है। गैरहाजिर शिक्षकों के बारे में पूछने पर सीएल पर होने की बात कह दी जाती है। ऐसे में बीएसए ने विद्यालय से किसी भी प्रकार अनुपस्थिति से पहले सर्व शिक्षा अभियान की बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक सीमा चौहान को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के गैरहाजिर मिले पर शिक्षिकाओं के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की चेतावनी दी है।