रूबी या नीना होंगी चयन बोर्ड सचिव : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रमुख सचिव को भेज दिया है प्रस्ताव
🌑 माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रमुख सचिव को भेज दिया है प्रस्ताव
🌑 चयन बोर्ड के उप सचिव होंगे महोबा के जिला विद्यालय निरीक्षक
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में तमाम प्रयासों के बाद भी सभी पद भरने का नाम नहीं ले रहे हैं। चयन बोर्ड में अध्यक्ष एवं सदस्यों की तैनाती के बाद अब नियमित सचिव की खोज की जा रही है। इस पद पर बेसिक शिक्षा की अपर शिक्षा निदेशक रूबी सिंह या फिर राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की निदेशक नीना श्रीवास्तव को नियुक्त करने की तैयारी है। वहीं चयन बोर्ड के उप सचिव को महोबा का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाने का भी प्रस्ताव है।
चयन बोर्ड में आवेदन, साक्षात्कार एवं नियुक्ति की बारी आते ही सचिव जैसा अहम पद खाली हो गया है। यहां के सचिव रहे जितेंद्र कुमार का तबादला अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल के पद पर भेजा गया है। पिछले दिनों उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उसके बाद उप सचिव ही कार्यवाहक सचिव का काम संभाल रहे हैं। चयन बोर्ड ने पांच बरस से कोई नियुक्ति नहीं की है। यहां नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने में नियमित सचिव की कमी खल रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। इसमें कहा गया है कि चयन बोर्ड में सचिव न होने से कार्य करने में कठिनाई हो रही है। 2007 में सचिव का पद अपर निदेशक स्तर का कर दिया गया है। ऐसे में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रूबी सिंह को यहां नियुक्त किया जा सकता है। वह इन दिनों बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज लखनऊ में तैनात हैं।
शिक्षा निदेशक ने दूसरा विकल्प नीना श्रीवास्तव का दिया है, जो राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान इलाहाबाद की निदेशक पद पर तैनात हैं। साथ ही वह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी एवं प्राचार्य उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान का अतिरिक्त प्रभार देख रही हैं। उन्हें चयन बोर्ड सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है, क्योंकि वह जितेंद्र कुमार से पहले वह चयन बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त प्रभार देख भी चुकी हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोबा विधि नारायण को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पद तैनात करने एवं चयन बोर्ड के उप सचिव आशुतोष दुबे को जिला विद्यालय निरीक्षक महोबा के पद पर भेजे जाने का भी प्रस्ताव किया है। जल्द ही प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की ओर से चयन बोर्ड को नियमित अध्यक्ष मिल जाने की उम्मीद है।