शिक्षकों के तबादले नवागत बीएसए ने किए निरस्त
सुलतानपुर : स्थानांतरित होने के बावजूद कार्यकाल के आखिरी दिन पूर्व बीएसए द्वारा किए गए शिक्षकों के तबादले नवागत बीएसए ने निरस्त कर दिए हैं। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से इस बाबत तीन दिन के भीतर आख्या तलब कर ली है।
पूर्ववर्ती बीएसए रमेश यादव का 31 मार्च को शासन ने तबादला कर उनकी जगह दीवान ¨सह यादव को तैनात कर दिया था। बावजूद इसके कार्यभार से मुक्त होने से पूर्व बीएसए यादव ने ताबड़तोड़ विभिन्न ब्लाकों में दर्जनों बेसिक शिक्षकों के तबादले कर डाले। उनके इस फैसले पर उंगलियां उठीं। शिक्षक संगठन के एक धड़े में शासन में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। प्रकरण चर्चा में आया तो जिले के आला अफसरों ने भी इसे संज्ञान में लिया। सीडीओ रामयज्ञ मिश्र ने बुधवार को नवागत बीएसए दीवान ¨सह यादव को पत्र लिखकर पूर्व बीएसए के कार्यकाल के आखिरी सप्ताह में किए गए सारे तबादलों को लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इस पर नवागत बीएसए दीवान ¨सह यादव ने अमल किया और उनके द्वारा कार्यकाल के आखिरी हफ्ते में शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्लाकवार आख्या मांगी है।