लखनऊ : एडी बेसिक ने सभी स्कूलों को जारी किया निर्देश, जर्जर भवन में पढ़ाया तो होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी में माल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुसरिहन खेड़ा के भवन की छत गिरने की घटना के बाद शिक्षा विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक (षष्ट मंडल) महेंद्र सिंह राणा ने सभी स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी कीमत में जर्जर स्कूल भवन में विद्यार्थियों को न बैठाएं। उन्हें स्कूल भवन के जर्जर होने के कारण अलग से बनाए गए अतिरिक्त कक्ष में ही बैठाया जाए।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अगर स्कूल भवन के पास कोई पुराना खंडहर है तो उसमें विद्यार्थियों को खेलने से रोकें। उन्होंने स्कूलों में गेट पर झूला-झूलने वाले छात्रों को भी रोकने के निर्देश दिए हैं। राजधानी में जर्जर स्कूलों की सूची तलब की गई है और शिक्षकों से कहा गया है कि वह विद्यार्थियों को निगरानी में रखें।