लिपिक पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन करेंगे शिक्षक
संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक शिक्षक संघ शिक्षकों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बीएसए कार्यालय में कार्यरत लिपिक के क्रिया कलापों पर चर्चा की गई। फैसला लिया गया कि यदि तीस अप्रैल तक संबंधित लिपिक पर कार्रवाई नहीं होती है तो एक मई से जिलाधिकारी से बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन जिलाध्यक्ष अम्बिका देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में कार्यरत लिपिक की शिकायत दर्ज कराई। पूर्व में बीएसए को दिए शिकायती पत्र पर चर्चा किया। मांगें पूरी न होने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना -प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला संरक्षक गंगा प्रसाद यादव, मंत्री जयराम वर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, विजय नाथ यादव, शिवानंद मिश्र, शुएब अहमद, बृजभूषण यादव, महेंद्र ¨सह, शोएब अख्तर, मु.आजम, शिव चरन गुप्ता, अजय नाथ आदि मौजूद रहे।