इलाहाबाद : हिन्दी, संस्कृत व कम्प्यूटर विषय के प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले हुए व्हाट्स एप पर वायरल
इलाहाबाद।सहारा न्यूज ब्यूरोबीटीसी-2014 के पहले सेमेस्टर के हिन्दी, संस्कृत और कम्प्यूटर विषय का पर्चा सोमवार को आउट हो गया।इन विषयों के प्रश्न पत्र व्हाट्स एप पर परीक्षा से करीब एक घण्टा पहले नजर आने लगे। कुछ लोग प्रश्नपत्र लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंच गये। आउट हुए प्रश्नपत्र के मिलान के दौरान उसकी पुष्टि हो गयी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव के मुताबिक वह शहर से बाहर हैं। उनका कहना था कि इलाहाबाद आने के बाद ही वह कुछ बता सकती हैं कि मामला क्या है लेकिन पर्चा आउट होने की पुष्टि हो गयी है, परीक्षा निरस्त कर दी गयी है।नयी तिथि शीघ्र घोषित होगी।उन्होंने कहा कि मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच रिपोर्टआने के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर होगी। बीटीसी-2014 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरूहुई हैं। इस परीक्षा में करीब 60 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे।परीक्षा के दौरान आठ प्रश्नपत्र होने हैं।एक दिन में दो या तीन विषयों की परीक्षाएं हो रही हैं।इलाहाबाद में बीटीसी परीक्षा के लिए जीजीआईसी कटरा, जगत तारन गर्ल्सइण्टर कालेज और डीपी गर्ल्स इण्टर कालेज, कटरा को सेण्टर बनाया गया है।इसी प्रकार से अन्य जिला मुख्यालयों पर जीआईसी और जीजीआई एवं अन्य विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला मुख्यालयों पर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य, डीआईओएस और संबंधित विद्यालय के प्रधानाचायरे को सौंपी गयी है।सोमवार को पहले हिन्दी और बाद में संस्कृत और फिर कम्प्यूटर विषय की परीक्षाथी लेकिन परीक्षा शुरूहोने से पहले लोगों के व्हाटस एप पर बीटीसी-2014 के पहले सेमेस्टर का हिन्दी का प्रश्नपत्र हाथ से लिखा हुआ आ गया। जब तक लोग समझते उसकेपहले ही बीटीसी के संस्कृत और कम्प्यूटर विषय का पर्चा व्हाट्स एप पर वायरल हो गया। इससे लोग सन्न रह गये। कईमीडिया वालों और इलेक्ट्रानिक चैनल के संवाददाताओं के व्हाट्स एप पर जब पर्चा आया तो वे मामले की हकीकत खंगालने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचे।इस दौरान जब मूल पच्रेसे आउटहुए पच्रेको मिलाया गया तो सभी प्रश्न सही मिले।मामले की जांच का आदेश सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दे दिया है।
📌 लखनऊ : वित्तविहीन शिक्षकों को मिलेगा एक हजार रूपये मानदेय, 18 हजार से ज्यादा स्कूलों में पढ़ा रहे 2.40 लाख शिक्षक
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/18-240.html
📌 लखनऊ : भूकंपरोधी स्कूल का कमरा गिरा, बाल-बाल बचे कई बच्चे
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_766.html
📌 महराजगंज : फरेन्दा सर्वजीत के प्रधानपति की गिरफ्तारी नहीं हुयी तो सभी संगठनो ने एक सुर में कहा होगी बेमियादी हड़ताल, जिम्मेदार होगा प्रशासन
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_874.html
📌 परिजनों का आरोप तीन माह से नहीं मिल रहा था वेतन इसके चलते थे परेशान : आर्थिक मदद और आश्रित को नौकरी देने का दिया गया आश्वासन, नहीं दिया किसी ने उधार, बीएसए ने लिपिक को हटाया
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_502.html
📌 श्रावस्ती : डीएम ने पढ़ाया इतिहास, तो सीडीओ ने पढ़ाया बॉयलोजी, शिक्षकों की कमी से उबरने के लिए जिला प्रसाशन की पहल
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_518.html
📌 इलाहाबाद : हिन्दी, संस्कृत व कम्प्यूटर विषय के प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले हुए व्हाट्स एप पर वायरल
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_966.html