ज्ञानपुर (भदोही) : प्रदेश शासन की ओर से संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति देखने पहुंचे शासन के दूत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक (आइएएस) व जिले के नोडल अफसर विशाल चौहान ने जहां समग्र लोहिया गांव सारीपुर उर्फ उमरपुर में कराए गये कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया तो कलेक्ट्रेट में कार्य व योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान शिक्षण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित करने व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने की शिकायत सामने आने पर बाल विकास परियोजनाधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की।
सुबह समग्र लोहिया गांव सारीपुर, उमरपुर पहुंचे श्री चौहान ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर जन समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे श्री चौहान ने बच्चों से गिनती, पहाड़ा समेत अन्य सवाल किए। बच्चों की शैक्षणिक स्थिति न सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव को निलंबित करने का निर्देश दिया इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने की शिकायत पर सीडीपीओ ज्ञानपुर सुमन पांडेय को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जारी किया। चेतावनी दी कि लोहिया गांवों में विकास कार्यों में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में हुई विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने 50 लाख से उपर की बड़ी परियोजनाओं के निर्माण कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाह अधिकारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। राजकीय निर्माण निगम वाराणसी के प्रोजेक्ट मैनेजर की कार्यशैली के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एआरटीओं को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने, अधिशासी अभियंता जलनिगम को हैंडपंपों की मरम्मत को प्राथमिकता पर कराने को कहा ताकि पेयजल को लेकर समस्या न उठने पाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने आदि का निर्देश दिये। पानी का समस्या को देखते हुए नहर संचालित कर तालाब पोखरों में पानी भरे जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बड़ी परियोजनाओं भदोही में ओवरब्रिज, जिला चिकित्सालय, कब्रिस्तानों के चहारदीवारी के निर्माण आदि कार्यों को त्वरित गति से पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य में मानक की अनदेखी कत्तई नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश ¨बद, सीडीओ आरपी मिश्र, डीडीओ प्रशांत कुमार, सीएमओ डा. डीके सोनकर, परियोजना निदेशक संत कुमार, बीएसए सत्यप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी थे।
-------------------------
किसान समस्याओं का करें निस्तारण
- जिले में आए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक (आइएएस) व जिले के नोडल अफसर विशाल चौहान ने मंगलवार को कृषि भवन घरांव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के स्तर पर निदान करने को कहा। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों के सेवा एवं जीपीएफ रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। साथ ही उप कृषि निदेशक डा. आरके मौर्य को विविध निर्देश दिये। उन्होंने किसान शिकायत पुस्तिका में दर्ज नंबर के आधार पर कई किसानों के मोबाइल पर बात कर समस्याओं के निदान की जानकारी भी ली।