बांदा : यूपीटेट (UPTET) संघर्ष मोर्चा शिक्षामित्र मुद्दे पर करेगा पैरवी, नवीन याचिका 9 मई को होने वाली सुनवाई से पहले की जायेगी दाखिल
बांदा : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक गुरूवार को बबेरू रोड़ स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। इसके साथ ही 11 जुलाई को शिक्षामित्र मुद्दे पर होने वाली सुनवाई में मजबूत पैरवी कराने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष हिमान्शु राणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपने पिछले दो आदेशों में सभी टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार जो मोर्चा की तरफ से कोर्ट में दाखिल याचिका में याची बने हैं।
उन्हें तदर्थ नियुक्ति का आदेश हुआ है। साथ ही नए सिरे से मोर्चा की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में एक और नवीन याचिका 9 मई को होने वाली सुनवाई से पहले दाखिल की जाएगी। जिसमें शीष टीईटी धारकों को याची बनाकर लाभ दिलाया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने 11 जुलाई को शिक्षामित्र मुद्दे पर होने वाली सुनवाई के लिए मजबूत पैरवी का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह,बुंदेलखण्ड प्रतिनिधि महावीर शर्मा,जिलाध्यक्ष नरेश कुमार,महामंत्री संजय पाठक,राहुल मिश्र,उपेन्द्र पटेल,अजब सिंह,सचिन सिंह,नरेश कुमार,गुलाबच्नद्र,राम सिंह,जयपाल सिंह,अरविंद पटेल,संदीप साहू, विवेक गुप्ता, रोहित चौरसिया, सुदर्शन गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, अरविंद साहू, राजा गुप्ता, उमा पटेल, कविता, प्रीती, सीमा, संगीता आदि शामिल रहे।