अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 1 जून से भराए जाएंगे ऑनलाइन स्थानांतरण फॉर्म, 30 जून तक पुरे होंगे स्थानांतरण, 5 जिलों का देना होगा विकल्प : आशुतोष मिश्रा जी
आज संगठन के संरक्षक शिक्षक विधायक श्री उमेश द्विवेदी जी के साथ शिक्षा मंत्री बेसिक माननीय अहमद हसन जी के साथ प्रतिनिधि मंडल की मुलाक़ात हुई
वार्ता में सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा डी बी शर्मा भी मौजूद रहे
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,महामंत्री आशुतोष मिश्र, प्रदेश संयोजक पंकज यादव ,बलरामपुर के psps पदाधिकारी आकाश मल्होत्रा ,और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
ट्रान्सफर के सम्बन्ध में वार्ता शुरू होते ही मंत्री महोदय ने कहा कि इस विषय में सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है 1 जून से ऑनलाइन आवेदन लेने की शुरुआत होगी और 30 जून तक सारे स्थानांतरण कर लिए जाएंगे 5 जिलो का विकल्प आपको देना होगा
मंत्री महोदय में सचिव से कहा कि मुख्यमंत्री जी के यहाँ अनुमोदन हो गया है आप वहां से फ़ाइल मंगा लें
इसके लिए तुरंत सचिव महोदय ने हाँ कहते हुए 1 तारिख से आवेदन लिए जाने के कार्यक्रम के बारे में बताया
वार्ता में डेट तय होने के उपरांत pspsa ने 13 रॉयल होटल में बैठक की और 30 मई के लखनऊ धरने के सम्बन्ध में चर्चा हुई और सारी बातें सकारात्मक होने के कारण 30 मई का धरना अगली तिथि तक स्थगित किया जाता है आगे अगर विषम परिस्थियों का किसी बजह से सामना हुआ तो इसी नोटिस पर अगली तिथि तय होगी ।
धन्यवाद
विनय कुमार सिंह
प्रांतीय अध्यक्ष
आशुतोष मिश्र
प्रांतीय महामंत्री
पंकज यादव
प्रदेश संयोजक
📌📢 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 1 जून से भराए जाएंगे ऑनलाइन स्थानांतरण फॉर्म, 30 जून तक पुरे होंगे स्थानांतरण, 5 जिलों का देना होगा विकल्प : आशुतोष मिश्रा जी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/05/1-30-5.html