इलहाबाद: उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार एक साथ 67 लाख से ज़्यादा छात्रों के रिजल्ट जारी कर यूपी बोर्ड ने इतिहास रच दिया है. दसवीं क्लास में जहां 87.66 फीसदी छात्र पास हुए हैं वहीं बारहवीं क्लास में 87.99 फीसदी छात्रों को कामयाबी मिली हैं.
लडकियां इस बार भी लड़कों से काफी आगे निकल गई हैं. दसवीं क्लास में विबग्योर पब्लिक इंटर कालेज रायबरेली की सौम्या पटेल ने 98.67 फीसदी अंकों के साथ मेरिट में टॉप किया हैं.
इस लिंक पर क्लिक आप भी देखें अपना रिजल्ट
वहीं, दसवीं में लड़कियों की मेरिट में इसी कालेज की इकरा और उमरा महमूद दूसरे नंबर पर रहीं. कानपुर की शिवानी तीसरे नंबर पर रहीं. बारहवीं क्लास में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने 98.2 फीसदी नंबर के साथ मेरिट में पहला स्थान पाया है.
बारहवीं क्लास में इसी कालेज की प्रतिमा सिंह और सोनाली वर्मा दूसरे और इसी कालेज की दिव्यांशी और प्रेरणा वर्मा तीसरे नंबर पर रहीं.
बता दें कि दसवीं की परीक्षाओं के लिए 37 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. बारहवीं के लिए 30 लाख से ज़्यादा छात्रों ने फ़ार्म भरे थे. दसवीं में इस बार 84.82 फीसदी लड़कों और 91.11 फीसदी लड़कियों को कामयाबी मिली है.
बारहवीं में 84.35 फीसदी लड़के और 92.48 फीसदी लड़कियां पास हुईं. यूपी में लगातार दूसरी बार दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे एक साथ जारी हुए हैं. बता दें कि इस साल दसवीं पास को टैबलेट और बारहवीं पास को मुफ्त लैपटाप नहीं मिलेंगे.
छात्रों के लिए अहम संदेश
जो छात्र परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होंगे उन्हें यह बात हमेशा अपने जेहन में रखनी होगी कि यह महज एक शुरुआत है आपके उन्नत और उज्जवल भविष्य की. इसके अलावा जिन छात्रों का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आया उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है.
उन छात्रों को यह समझना होगा कि आपने जो लिखा उसके लिए आपके अंक मिले लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपके अंदर कुछ बड़ा करने की काबिलियत नहीं है. आपको परीक्षा में मिले अंक आपको उज्जवल भविष्य बनाने से नहीं रोक सकते.