गोरखपुर : शोहदे से तंग टीचर ने दी सुसाइड की चेतावनी, 1090 पर चार बार हुई शिकायत, नतीजा शून्य
- 1090 पर चार बार हुई शिकायत, नतीजा शून्य
- मेरठ का रहने वाला युवक बार- बार कर रहा तंग
GORAKHPUR:शोहदे के खिलाफ कार्रवाई न होने से परेशान टीचर ने सुसाइड की धमकी दी है। अपने साथ हो रही घटना के लिए शिक्षिका ने वुमन पावर लाइन को भी दोषी बताया है। टीचर का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला की ऑनलाइन शिकायत पर चौरीचौरा पुलिस केस दर्ज करके कार्रवाई में जुटी है।
चार बार दर्ज कराई शिकायत
चौरीचौरा क्षेत्र की एक टीचर की बहन की शादी मेरठ निवासी विनोद गुप्ता से तय हुई। बातचीत के दौरान वह शिक्षिका से शादी का दबाव बनाने लगा। टीचर के मोबाइल पर फोन करके तंग करने लगा। मैसेज और काल से परेशान टीचर ने वूमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत दर्ज कराई। कार्रवाई न होने पर शोहदे का मन बढ़ता चला गया। मेंटल टार्चर से तंग आकर टीचर ने चार बार शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।
अलग- अलग नंबरों से करता रहा तंग
राहत मिलने के बजाय टीचर की परेशानी बढ़ती चली गई। आरोपी विनोद ने अपनी हरकतें नहीं बंद की। वह रोजाना टीचर को मैसेज करता रहा। इससे आजिज आकर टीचर ने 20 अप्रैल को वूमेन पॉवर लाइन में आन लाइन शिकायत की। चेताया कि शोहदे के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी। टीचर की चेतावनी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। 10 मई को चौरीचौरा थाना में मेरठ निवासी विनोद गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट का केस दर्ज किया। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी ट्रैफिक डॉ। श्रीप्रकाश द्विवेदी को दी है।