जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा पाठ्यक्रम : यूपी बोर्ड ने 11वीं, 12वीं का पाठ्यक्रम किया अलग
लखनऊ (डीएनएन)। अब सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड ने भी इस साल से 11वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम अलग कर दिया है। स्टूडेंट्स को इस बार 11वीं और 12वीं के अलग-अलग पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा देनी होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अलग किए गए पाठ्यक्रम को तैयार कर भेज दिया है। अब इसी पाठ्यक्रम को स्कूलों में भेजने की कवायद शुरू को गई है।अभी तक यूपी बोर्ड में कक्षा 11 व 12 का पाठ्यक्रम एक ही था। इसकी वजह से इंटर की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का 11वीं का पाठ्यक्रम भी फिर से पढ़ना पड़ता था, जिससे उसके ऊपर अधिक दबाव रहता था। विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक दबाव की वजह से छात्र बोर्ड परीक्षाओं में सीबीएसई के बराबर अंक नहीं ला पाते थे। जबकि सीबीएसई में पहले सही कक्षा 11 व 12 का अलग-अलग पाठ्यक्रम तय है और उन बोर्ड के बच्चों का प्रतिशत भी अधिक रहता है। इसलिए बोर्ड ने 11वीं एवं 12वीं का पाठ्यक्रम अलग कर दिया है। यह परिवर्तन इसी साल से लागू किया गया है। पाठ्यक्रम में मुख्य विषय एवं वैकल्पिक विषय सहित कई अलग-अलग किए गए हैं।