135 आदर्श विद्यालय बनेंगे नजीर
मैनपुरी: परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। जिले में 135 विद्यालयों को आदर्श बनाया जाएगा। इनमें न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि हर व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। प्रत्येक विकास खंड में 10 प्राथमिक और पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आदर्श विद्यालय के रूप में चयन किया जाएगा। ये व्यवस्था जुलाई से शुरू होगी।
जिले के नौ विकास खंडों में 2160 उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय हैं। परिषदीय स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब है। इसे सुधारने की तेजी से कवायद की जा रही है। प्रत्येक विकास खंड में आदर्श के रूप में चयनित किए इन विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए खंड शिक्षाधिकारी सप्ताह में एक दिन पूरे समय विद्यालय में रहेंगे। विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की यूनीफॉर्म, मिड-डे मील और शिक्षण कार्य की व्यवस्था देखेंगे। विद्यालय को हरा-भरा रखने के लिए फुलवारी और पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे। आदर्श विद्यालय के रूप में चयनित होने पर यहां कार्यरत शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। आदर्श विद्यालयों में सभी बच्चे यूनीफॉर्म में आएंगे। प्रतिदिन प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। बच्चे कतारबद्ध बैठेंगे और कतारबद्ध ही छुट्टी होने पर बाहर जाएंगे। एक दिन पूरे सप्ताह का टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट में शिक्षाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।