हरदोई : 15 सहायक अध्यापक बर्खास्त, फर्जी निकले अंक पत्र-विज्ञान और गणित अध्यापक के रूप में हुई थी तैनाती
हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती का फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी टीईटी अंक पत्रों के आधार पर बड़े पैमाने पर नौकरी पाने वाले अध्यापकों की बर्खास्तगी के बाद अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मुन्ना भाई पकड़ में आए हैं। टीईटी अंक पत्रों के सत्यापन में 15 अध्यापकों के अंक पत्र फर्जी निकले हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन सभी 15 अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद अब एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो रही है।
शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े की जड़े मजबूत हुईं। प्राथमिक विद्यालयों में विशिष्टि बीटीसी, उर्दू आदि में 2014 और 72825 भर्ती में करीब 104 फर्जी पकड़े गए थे। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित भर्ती प्रक्रिया में सितंबर 2015 में जिले में विज्ञान में 347 और गणित में 335 नियुक्त किए गए थे। इन सभी की टीईटी 2011 और 2013 के आधार पर नौकरी पाई थी। टीइटी 2011 के परिणाम आन लाइन है और इसमें करीब 400 शिक्षक शिक्षिकाओं की तैनाती हुई थी। इन सभी के टीइटी अंक पत्रों का ऑनलाइन ही सत्यापन कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि करीब 350 के ऑनलाइन सत्यापन में 15 के टीईटी अंक पत्र फर्जी निकले। किसे के रोलनंबर पर दूसरे का नाम आ रहा था तो कोई फेल और उत्तीर्ण की फर्जी मार्कशीट लगी थी। बीएसए डा. मिश्र ने बताया कि सत्यापन में मिली गड़बड़ी पर सभी को नोटिस जारी किया गया, तो खेल की पोल खुलने पर अधिकांश विद्यालयों से गायब हो गए। बीएसए के अनुसार नोटिस का जवाब न देने और फर्जीवाड़े की पुष्टि हो जाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक के रुप में नियुक्ति पाने वाले हरियावां विकास खंड के टाटपुर जुड़ौरा के कौशलेंद्र यादव, सिरसा के रवींद्र सिंह, टंडौर के उपेंद्र सिंह। टोडरपुर विकास खंड के पीलामहुआ के पंकज कुमार, सेमरावां के प्रमोद कुमार, सरायरानक के महेंद्र सिंह। भरखनी विकास खंड के उबरिया कला के अमर सिंह, चकराछा के महादेव शरण, रतनापुर के मख्खनलाल। कोथावां विकास खंड के त्योनाकला के देंवेंद्र कुमार रघुवंशी। पिहानी विकास खंड के मगरापुर के मितेंद्र सिंह। कछौना विकास खंड के टिकारी के सतेंद्र सिंह। हरपालपुर के महादायनकला के जितेंद्र सिंह, नेवादा चौंगवा के अरुण शर्मा व भरावन विकास खंड के श्यामदासपुर की शिक्षिका भुवनेश को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्तगी के बाद एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मुन्ना भाई शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद से विभाग में खलबली मची हुई है।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...