आगरा : दूषित खाने से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 15 छात्राएं बीमार, आनन-फानन में छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता । मलपुरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 15 छात्राएं शुक्रवार सुबह दूषित खाना खाने से बीमार हो गईं। छात्राओं को एक साथ उल्टियां और पेट में दर्द होने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। सभी को मलपुरा सीएचसी पर ले जाया गया। उपचार के बाद पांच छात्राओं को विद्यालय वापस लाया गया है, बाकी छात्राओं का इलाज चल रहा है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 91 छात्राएं पढ़ती है। कॉलेज परिसर में ही छात्राओं के आवास व मैस है। वर्तमान में 50 छात्राएं कॉलेज में उपस्थित थी। सुबह सभी छात्राएं मैस में नाश्ते के लिए पहुंची थीं।
बताया जाता है कि नाश्ता खुले में रखा होने के कारण वह दूषित हो गया था। पहले चरण में 15 छात्राओं ने नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद से उन्हें उल्टियां शुरू हो गईं। इसके बाद छात्राओं को पेट दर्द शुरू हो गया। बाकी की छात्राओं ने नाश्ता छोड़ दिया। यह देख विद्यालय में हड़कंप मच गया।
सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। आनन-फानन में छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्रधानाचार्य मनीषा पाराशर का कहना है कि पांच छात्राएं फिलहाल स्वस्थ हैं, बाकी का उपचार चल रहा है। खाना किन कारणों से दूषित हुआ, इसकी जांच करवाई जाएगी ।