लखनऊ : 1839 में सिर्फ 269 सरकारी स्कूल फर्स्ट क्लास पास, ज्यादातर स्कूल बी और सी ग्रेड स्तर के, बीएसए ने की स्कूलों की ग्रेडिंग
लखनऊ : शहर के 1839 प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक स्कूलों में से सिर्फ 269 ही ए ग्रेड स्तर के हैं, जिनमें ठीक ढंग से पढ़ाई होती है। बाकी के ज्यादातर स्कूल बी और सी ग्रेड के हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने शनिवार को स्कूलों की जांच के बाद उनकी ग्रेडिंग की। इसके लिए लिए स्कूलों को ए, बी, सी और डी ग्रेड दिए गए। बीएसए ने बताया कि जांच का मकसद स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता, उपस्थिति और माहौल को चिह्नित करउनमें सुधार करना है।
बीएसए ने बताया कि शहर में कुल 1367 प्राथमिक और 472 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन स्कूलों की गुणवत्ता पता लगाने और जांच में कमजोर पाए गए विद्यालयों को चिह्नित कर उनमें सुधार करने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिए थे। यह ग्रेडिंग यूं तो अप्रैल के पहले हफ्ते में पूरी कर लेनी थी, लेकिन यह एक महीने लेट हो गई। शनिवार को बीएसए ने ग्रेडिंग की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी। रिपोर्ट में ज्यादातर स्कूल बी और सी ग्रेड पाए हैं।
कमजोर स्कूलों में होंगे सुधार
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी ब्लॉक से सूचनाएं जमा की जाएंगी। इसके बाद नगर शिक्षा संसाधन केंद्र में होने वाली बैठक में इस रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख, नगर संसाधन केंद्र सह-समन्वयक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मिलकर सी और डी ग्रेड के स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स की मदद कर स्कूलों सुधार करवाया जाएगा।
इन मानकों पर परखा गया
बीएसए ने पांच मानकों पर स्कूलों की जांच की और उसके बाद उन्हें ग्रेड में बांटा है। इनमें भौतिक परिवेश के 5 अंक, सामुदायिक सहभागिता के 5 अंक, उपस्थिति एवं नामांकन के 15 अंक, शिक्षा का स्तर के 20 अंक और परीक्षा में छात्रों के नंबर के लिए-55 अंक निर्धारित थे। इसी आधार पर ग्रेड दिया गया है।
🌑 ज्यादातर स्कूल बी और सी ग्रेड स्तर के
🌑 बीएसए ने की स्कूलों की ग्रेडिंग
91A ग्रेड
223B ग्रेड
136C ग्रेड
22D ग्रेड
178A ग्रेड
703B ग्रेड
410C ग्रेड
76D ग्रेड
🌑 उच्च प्राथमिक स्कूल 472
🌑 प्राथमिक स्कूल 1367
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...
📌 लखनऊ : 1839 में सिर्फ 269 सरकारी स्कूल फर्स्ट क्लास पास, ज्यादातर स्कूल बी और सी ग्रेड स्तर के, बीएसए ने की स्कूलों की ग्रेडिंग
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/05/1839-269.html