कवायद : प्रवक्ता 2013 के साक्षात्कार दो और तीन जून को होंगे, लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजा जाना शुरू, दोनों दिन के लिए सात-सात बोर्ड हुआ गठित
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को लंबे इंतजार के बाद प्रवक्ता मिलने की दिशा में एक कदम और बढ़ गया है। वर्ष 2013 प्रवक्ता की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दो व तीन जून को होने जा रहा है। इसके लिए दोनों दिन सात-सात बोर्ड बैठेंगे। मंगलवार से ही कॉल लेटर भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड परीक्षा के बाद अब साक्षात्कार का सिलसिला शुरू हो रहा है। 2013 के साक्षात्कार 28 मई से शुरू होने थे, लेकिन समय पर कॉल लेटर न भेजे जाने से तारीख में बदलाव किया गया है। चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने बताया कि अब साक्षात्कार दो एवं तीन जून को होंगे। इसके लिए दोनों दिन सात-सात बोर्ड गठित किए गए हैं। हर बोर्ड करीब 25 से तीस अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेगा। जिन विषयों का साक्षात्कार होगा उनमें भौतिक विज्ञान, संगीत वादन, उर्दू, पाली आदि हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी विषय हैं जिनमें अभ्यर्थियों की तादाद काफी कम है। चयन बोर्ड ने लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉल लेटर मंगलवार से ही भेजना शुरू कर दिया है।
नया विज्ञापन 19, 20 को
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-पीजीटी एवं प्रधानाचार्य पद की 2016 की भर्तियों के लिए आगामी 19 या 20 मई को विज्ञापन जारी कर सकता है। मंगलवार को चयन बोर्ड में एनआइसी के अफसरों के साथ बैठक हुई। इसमें ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारियों पर मंथन हुआ। एनआइसी ने संकेत दिया है कि आवेदन के लिए वेबसाइट 19 तक तैयार होगी। ऐसे में साइट तैयार होते ही नई भर्तियों का विज्ञापन जारी होगा। इस मामले में अंतिम मुहर आगामी 17 मई को होने वाली बोर्ड की बैठक में लिए लगने के पूरे आसार हैं।